CM Nitish Pragati Yatra : बिहार के सासाराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के दौरान मामला गरमा गया। आरजेडी विधायकों ने सीएम की बैठक का बहिष्कार किया और गुस्से में बैठक से बाहर चले गए।
CM Nitish Pragati Yatra : सासाराम में सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक में बवाल हो गया है. समीक्षा बैठक में मौजूद सासाराम के आरजेडी विधायक राजेश गुप्ता बैठक छोड़कर चले गए. अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि आरजेडी विधायक ने सीएम की बैठक का बहिष्कार कर दिया.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं और राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर वहां सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान सासाराम पहुंचे। यहां उन्होंने जिले को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पहुंचे। सीएम योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे, तभी बैठक में मौजूद राजद विधायक राजेश गुप्ता अचानक नाराज होकर बैठक से बाहर निकल गए। बाहर आकर उन्होंने आरोप लगाया कि समीक्षा बैठक में उन्हें अपनी बात रखने नहीं दी गई।
सासाराम से आरजेडी विधायक राजेश गुप्ता काफी नाराज मूड में बैठक छोड़कर चले गए और मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकास पर चर्चा कम हो रही है. लोग सिर्फ 2005 से पहले के बिहार और 2005 के बाद के बिहार पर चर्चा करने में व्यस्त हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. सिर्फ गैरजरूरी मुद्दों पर चर्चा करके समय बर्बाद किया जा रहा है. जब उन्हें मौका नहीं दिया गया तो वे समीक्षा बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ