Gaya Crime News : गया जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। कोंच थाना क्षेत्र में आरजेडी कार्यकर्ता दिवाकर यादव का शव कुएं से बरामद किया गया, जबकि इमामगंज थाना क्षेत्र में फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पहला मामला
गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार को गरारी पंचायत के सरबहदा गांव स्थित एक कुएं से 50 वर्षीय दिवाकर यादव का शव बरामद किया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. DSP टिकारी सुशांत कुमार चंचल ने जानकारी देते हुए बताया कि गरारी निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र दिवाकर यादव का शव सरबहदा गांव स्थित बंजर जमीन में स्थित कुएं से मिला. ग्रामीणों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. कोंच थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि दिवाकर यादव RJD का पुराना कार्यकर्ता था और उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया. पुलिस ने मौके पर FSL टीम को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दूसरा मामला
इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना टांड के पास का है। जहां गुरुवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने रोहतास जिले के नॉन बैंकिंग फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी। संतोष काराकाट थाना क्षेत्र के तिलका चौगड़ी गांव के रहने वाले थे। वे 33 साल के थे और एक नॉन बैंकिंग संस्था में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से 7.6 एमएम की गोली बरामद की गई है। मृतक के भाई रविशंकर गुप्ता ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गया और इमामगंज में हुई दो बड़ी हत्याओं को SSP आनंद कुमार ने गंभीरता से लिया है। सिटी SP रामानंद कुमार कौशल की निगरानी में विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम में इमामगंज डीएसपी, थानेदार और तकनीकी सेल के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है।
SSP ने बताया कि FSL और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी अनुसंधान कर रही है। जल्द ही दोनों मामलों का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ