BPSC News : 70वीं BPSC PT परीक्षा रद्द कराने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सचेत किया गया है और खान सर जैसे शिक्षकों से सावधान रहने को कहा गया है।
BPSC News : BPSC ने 70वीं BPSC PT परीक्षा रद्द करवाने के लिए सड़कों पर उतरने वाले पटना के चर्चित शिक्षक खान सर पर सोशल मीडिया के जरिए तीखा हमला बोला है। बीपीएससी ने एक वीडियो शेयर कर कहा है कि खान सर ने अश्लीलता और अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं। बीपीएससी ने छात्रों को ऐसे शिक्षकों से सावधान रहने की सलाह दी है।
दरअसल, 70वीं BPSC PT परीक्षा को रद्द करवाने के लिए एक बार फिर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर आए हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एक बार फिर पटना के मशहूर शिक्षक खान सर भी अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं और दावा कर रहे हैं कि उनके पास ऐसे सबूत हैं कि पटना हाईकोर्ट को यह परीक्षा रद्द करनी ही पड़ेगी. खान सर यह दावा तब कर रहे हैं जब परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है और आयोग ने मेन्स परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी है.
BPSC ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर खान सर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उक्त “गुरु” सोशल मीडिया पर बहुप्रचारित एक स्वयंभू कोचिंग संचालक है, जो खुद को बिहार के युवाओं का “भविष्य निर्माता” बताता है। उसकी भाषा का स्तर तो देखिए! उसने अश्लीलता, बदतमीजी और अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं। क्या ऐसा “गुरु” बिहार के युवाओं का भविष्य संवारेगा?”
BPSC ने आगे लिखा, “जिस संस्थान के अनुशंसित पदाधिकारी/कर्मचारी बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, उसी संस्थान के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने का उद्देश्य न केवल आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की छवि को धूमिल करना है, बल्कि आयोग के कर्मठ एवं मेहनती कर्मचारियों का मनोबल भी गिराना है। बिहार के छात्र/युवाओं को ऐसे गुरुओं के बेबुनियाद दावों एवं भ्रामक वादों से सावधान रहना चाहिए।”

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ