Bihar News : घटना 13 फरवरी की रात 8:30 बजे की है जब CRPF कैंप पर हुए अंधाधुंध हमले में रवि समेत 2 अपराधी मारे गए थे। जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गए थे। शहीद का पार्थिव शरीर मोतिहारी लाया गया और मातम छा गया। परिवार गमगीन था।
Bihar News : घटना 13 फरवरी की रात 8:30 बजे की है जब CRPF कैंप में अंधाधुंध फायरिंग में रवि रंजन समेत 2 जवान शहीद हो गए। जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गए। शहीद का शव मोतिहारी पहुंचते ही मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि 13 फरवरी गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे आपसी विवाद के कारण सीआरपीएफ कैंप में हुई अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में शहीद हुए जवान रवि रंजन का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहाड़पुर प्रखंड के पूर्वी सिसवा वार्ड नंबर एक पहुंचा। जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मातम का माहौल छा गया। परिजन गमगीन थे, वहीं अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों के अलावा आसपास के लोग भी पहुंचे। सभी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन था। ग्रामीणों के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों के नेता भी मौके पर पहुंचे और शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। राजनीतिक नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय शहीद रवि रंजन के घर पहुंचे और उनके पिता राजाराम प्रसाद से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ