Bihar Crime News : बिहार के रोहतास में मैट्रिक परीक्षा में नकल करने से मना करने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुस्साए परिजनों ने एनएच जाम कर जमकर हंगामा किया।
Bihar Crime News : दरअसल, डेहरी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुअरा के पास लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है. गुरुवार की देर शाम सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास मैट्रिक की परीक्षा देकर ऑटो से जा रहे छात्रों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान फायरिंग भी हुई. इस फायरिंग में अमित कुमार नाम के 16 वर्षीय मैट्रिक के छात्र की गोली लगने से मौत हो गई जबकि जीत कुमार नाम का छात्र घायल हो गया.सं
घटना के बाद मृतक अमित कुमार के परिजनों और ग्रामीणों ने डेहरी के मुफस्सिल थाना के सुअरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर आगजनी कर एनएच पर यातायात ठप कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम हटवाकर एनएच पर यातायात सामान्य कराया.
बताया जा रहा है कि सासाराम के संत अन्ना विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र में एक छात्रा का दूसरे छात्र से उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद सड़क पर आकर मारपीट और गोलीबारी में बदल गया। पुलिस ने इस सिलसिले में एक लड़के को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। मृतक अमित के सहपाठियों ने बताया कि सुमित कुमार नामक बैचमेट ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ