बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट पर हुई।
Begusarai News : बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना एनएच-31 पर नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट के पास हुई. जेल गेट से करीब 50 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बच्ची का शव मिलने की खबर सुनते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने को दी है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर एक मां नवजात शिशु के शव को सड़क किनारे कैसे फेंक सकती है, लेकिन यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी अन्य अविवाहित महिला ने अपनी इज्जत छिपाने के लिए ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया होगा।
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बताया कि जब लोग सड़क किनारे शौच के लिए गए तो कपड़े में लिपटा एक नवजात का शव देखा। हालांकि, किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की कि इसे किसने और क्यों फेंका? उधर, नगर थाने की पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर स्थानीय लोगों और आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ