Munger : बिहार में एक तलाकशुदा महिला को दूसरी शादी के बाद भी राहत नहीं मिली. दूसरा पति उसे धोखा देकर 50 हजार रुपए नकद और सोने की चेन लेकर फरार हो गया… जानिए क्या है पूरा मामला

Munger : सोमवार की रात करीब 8:00 बजे मुंगेर के कोतवाली थाने की डायल 112 पुलिस ने नीलम चौक के पास भीड़ के बीच 30 वर्षीय सोनी कुमारी को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सदर अस्पताल में होश में आने के बाद युवती ने पुलिस को बताया कि 12 साल पहले फरदा निवासी मुकेश यादव से उसकी शादी हुई थी. लेकिन उससे उसका तलाक हो गया. पिता की मौत और सौतेली मां होने के कारण वह परेशान थी. एक साल पहले वह महमदपुर निवासी मोहम्मद इरफान से शादी कर अंबे चौक पर किराए के मकान में रह रही थी.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से इरफान उसके साथ रहने में आना कानी कर रहा था। इसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था. इसके बाद दस दिन पहले इरफान उसे घर में अकेला छोड़कर भाग गया, जिससे वह काफी परेशान रहने लगी.
लेकिन दस दिन बाद कल सोमवार की शाम मोहम्मद इरफान ने उसे फोन कर सारे कपड़े और पैसे लेकर वहां आने को कहा. उसने कहा कि वह तुरंत बाहर चला जाएगा। लेकिन जैसे ही सोनी पैसे और अन्य सामान लेकर नीलम चौक के पास पहुंची, इरफान ने उससे 50 हजार रुपए नकद और सोने की चेन छीन ली और भागने लगा।
उसने नीलम चौक तक उसका पीछा किया। जहां वह बेहोश हो गई और इरफान वहां से भाग गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस टीम को बुलाया, जिसके बाद पुलिस टीम ने बेहोश महिला को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
सदर अस्पताल में इलाज करा रही महिला ने बताया कि पहले पति से तलाक के बाद वह पिछले एक साल से इरफान के साथ रहने लगी थी। अब उसका कोई नहीं है। उसका दूसरा पति भी उसका सारा पैसा और चेन लेकर भाग गया।
यह भी पढ़ें:- फल व्यापारी की बेटी ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा में हासिल किया चौथा स्थान, बनी जिले में टॉपर, अब सीए बनने की है ख्वाहिश
यह भी पढ़ें:- BIHAR INTERMEDIATE EXAM RESULT आज जारी होगा बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम, इस तरह देखें अपना रिजल्ट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ