Munger News : मुंगेर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मजदूर पिता ने अपनी बेटी द्वारा एप्पल मोबाइल नहीं दिए जाने पर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया।

Munger News : मुंगेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने गुस्से में आकर अपने हाथ ब्लेड से काट लिए, जब उसके माता-पिता ने उसे महंगा एप्पल आईफोन दिलाने से मना कर दिया।
इसके बाद हालत गंभीर होने पर परिजन उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लेकर आए, जहां युवती को महिला वार्ड में भर्ती कर इलाज कराया गया। सदर अस्पताल में इलाज करा रही मोहनपुर खलासी मोहल्ला जमालपुर निवासी खुशबू कुमारी ने बताया कि वह अपने माता-पिता से आईफोन की मांग कर रही थी।
लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। इसके बाद सोमवार को खुशबू ने गुस्से में आकर घर में रखे खून से अपना दाहिना हाथ काट लिया। हाथ से अत्यधिक खून निकलने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे इलाज के लिए पहले जमालपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के संबंध में सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रूपेश कुमार ने बताया कि युवती के हाथ को देखकर ऐसा लग रहा है कि अगर नसों पर इसका असर होता तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती थी।
लेकिन युवती ने ब्लेड से हाथ की पहली परत ही काटी है, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने से वह बेहोश हो गई। अस्पताल में इलाज करा रही खुशबू कुमारी ने बताया कि 6 माह पूर्व उसकी शादी बरियारपुर थाना क्षेत्र के काली स्थान निवासी युवक से प्रेम प्रसंग में हुई थी।
उसका पति पटना में रहकर पढ़ाई करता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पति पटना से मुंगेर आया और अपनी पत्नी से मिलकर उसे समझाया। वहीं पीड़ित युवती की मां सुशीला देवी ने बताया कि उसके पति शंभू बिंद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
महिला ने बताया कि उनकी बेटी द्वारा मांगे गए मोबाइल की कीमत बाजार में करीब एक लाख है। जिस कारण वह फोन नहीं ले पा रही है और इसी कारण उसकी बेटी ने घर में रखे ब्लेड से अपने हाथ को गोद लिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस आई और पीड़ित लड़की से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें:- Nawada में तेज रफ्तार कार ने दो दोस्तों को कुचला, एक की पत्नी गर्भवती थी…दूसरे की होने वाली थी शादी
यह भी पढ़ें:- Bihar News बिहार की विरासत को जानेगी दुनिया, प्रयागराज की तर्ज पर पटना-बोधगया में बनेगा कलाग्राम, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें:- BIHAR INTERMEDIATE EXAM RESULT आज जारी होगा बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम, इस तरह देखें अपना रिजल्ट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ