Patna Crime : पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. अब मासूम बच्चे भी उनकी गोली का शिकार बन रहे हैं. बदमाशों ने गोलगप्पे खा रहे दो मासूम बच्चों को भी गोली मार दी है.

Patna Crime : राजधानी पटना में बेकाबू हो रहे अपराधियों ने सड़क किनारे गोलगप्पा खा रहे दो मासूम बच्चों को गोली मार दी. अपराधियों की फायरिंग में एक रिटायर्ड कंपाउंडर भी घायल हो गया. अपराधियों ने लगातार फायरिंग की और फिर आसानी से फरार हो गए.
घटनास्थल खगौल
घटना खगौल थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड पर हुई। शनिवार की रात 3 अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में 2 नाबालिग बच्चों समेत 3 लोगों को गोली लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ‘बदमाशों का निशाना कोई और था, लेकिन मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ गए। पास में गोलगप्पे खा रहे दो बच्चे भी अपराधियों की गोली का शिकार हो गए।
Patna Crime गोलगप्पे खा रही 11 साल की बच्ची परी अपराधियों की गोली से घायल हो गई। उसे सीने और हाथ में गोली लगी है। फिलहाल उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची के सीने में गोली का एक टुकड़ा फंसा हुआ है। गोलगप्पे के ठेले के पास खड़े 10 साल के अनुराग को भी पैर में गोली लगी है।
अपराधी किसी और की हत्या करने आए थे
स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों ने रिटायर्ड कंपाउंडर सुजीत कुमार पर गोली चलाई थी, लेकिन गोली मासूम बच्चों को लग गई। अपराधियों की गोली से घायल सुजीत कुमार और अनुराग नामक बच्चे को इलाज के लिए सगुना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल से 3 खोखे बरामद
Patna Crime घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से 3 खोखे बरामद हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद फुलिया टोला की ओर भाग गए। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कंपाउंडर सुजीत जमीन दलाली का काम करते हैं।
हाल ही में उन्होंने खगौल गांधी स्कूल के पीछे अपना मकान बनवाया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पटना के सिटी SP पश्चिमी सारठ आरएस और दानापुर ASP भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने FSL टीम को भी बुलाकर जांच कराई है। आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके।
दानपुर ASP भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि गोलीबारी में घायल तीनों लोगों का इलाज चल रहा है। फिलहाल वे बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। परिवार के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। इसलिए घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है। घटना के कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ