Patna News : राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां CM Nitish Kumar के कार्यक्रम में भारी हंगामा हुआ है. सीएम के कार्यक्रम से निकलते ही स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सीएम के जाते ही लोगों ने मौके पर मौजूद पटना डीएम को घेर लिया और जमकर हंगामा किया.

Patna News : दरअसल, पटना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे तामझाम के साथ राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, तभी स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी चंद्रशेखर पार्क को निजी स्कूलों को आवंटित किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने पहले मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद जैसे ही सीएम वहां से निकले, लोगों ने पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया।
नाराज स्थानीय लोगों को समझाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद जमीन निजी शिक्षण संस्थान को दे दी गई थी। पार्क निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने ही कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट के फैसले के बाद जमीन शिक्षण संस्थान को आवंटित कर दी गई। डीएम ने कहा कि अगर कोई परेशानी है तो लोग कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी बात रखें।
यह भी पढ़ें:

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ