
Patna News : पटना जिले के दानापुर अंतर्गत मनेर थाना क्षेत्र में रविवार की रात सनसनीखेज वारदात हुई। इस वारदात में आटा और चोकर के थोक व्यापारी निशांत कुमार को निशाना बनाया गया। घटना उस समय हुई जब वे नौबतपुर और शिवाला इलाके से पैसा वसूल कर अपने दो साथियों के साथ कार से लौट रहे थे।
घात लगाकर किया हमला
जब निशांत की कार महुआरी बगीचा से चिटनावां रोड के पास आगे बढ़ी तो चार-पांच बाइक पर सवार करीब 8 बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने पहले लोहे की रॉड से कार का शीशा तोड़ा और फिर हथियार दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की।
विरोध करने पर की फायरिंग
कार सवार लोगों ने बदमाशों की इस कोशिश का विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर बढ़ने लगे। लोगों के शोर से घबराए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली निशांत के हाथ को छूती हुई निकल गई।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
घायल निशांत को स्थानीय लोगों की मदद से सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। निशांत की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की सूचना और जांच
घटना के बाद कार चालक विनय ने निशांत के चाचा सूरज कुमार को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।
लूट का प्रयास विफल
हालांकि बदमाश इस घटना में सफल नहीं हो पाए। बदमाश रुपयों से भरा बैग नहीं लूट पाए। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों को व्यवसायी की हरकतों और उसके पास मौजूद रुपयों के बारे में पहले से जानकारी थी, इसलिए उन्होंने घात लगाकर हमला किया।
स्थानीय लोगों में भय का माहौल
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। रविवार रात हुई इस घटना ने आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके के व्यवसायी वर्ग में भी भय और गुस्सा है।
पुलिस की कार्रवाई जारी है
फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि हमलावरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि पुलिस गश्त को मजबूत किया जाए और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।
यह भी पढ़ें:
-
- Patna News पटना में आरा मशीन में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कर रही मशक्कत
- Drug License News ड्रग लाइसेंस के लिए नई व्यवस्था लागू, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
- Bihar Police बिहार पुलिस में 41 साल से चल रहा था बड़ा घोटाला, अब जब खेल उजागर हुआ तो बड़े अधिकारी भी हैरान

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ