Patna News : राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक जारी है. अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना बुद्धा कॉलोनी की है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया…

Patna News : बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं. अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस जब तक एक मामले को सुलझाती है, अपराधी एक नई वारदात को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला पटना के पॉश इलाके का है जहां अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी है. घायल महिला को आनन-फानन में पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाइक सवार 3 युवकों ने दिया घटना को अंजाम
घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। जहां बीते रविवार की देर रात बाइक सवार 3 युवकों ने एक महिला को गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार बुद्धा कॉलोनी के दुजरा में महिला को गोली मारी गई। गंभीर रूप से घायल महिला को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला का नाम सोनी देवी बताया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला अवैध शराब के धंधे से जुड़ी है। वहीं, इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें:
-
- Bihar Politics News सुबह-सुबह तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर भड़के, भोजपुर की घटना पर भड़के, उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है….
- Nawada News दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दब गए, एक की मौत; चार लोग गंभीर रूप से घायल
- Bihar Crime सुशासन बाबू के राज में हत्याओं का रविवार, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी भोजपुरी, बेगुसराय, सीतामढी और सासाराम

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ