Patna News : बिहार में पारा चढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. ताजा घटना पटना से सामने आई है, जहां धनिया के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है.

आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. दरअसल, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के शिमली नवाब गंज इलाके में स्थित धनिया के गोदाम में भीषण आग लग गई है.
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
आग के बीच पुलिस और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. तेज पछुआ हवा के कारण इलाके के लोग आग के आसपास के इलाकों में फैलने की आशंका में हैं. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है.
यह भी पढ़ें:- मसौढ़ी में ई-रिक्शा की कमान नाबालिगों के हाथ में, दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी, प्रशासन मौन
यह भी पढ़ें:- बिहार में कल घोषित होगा मैट्रिक का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जारी करेंगे रिजल्ट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ