Patna News : रेल जिला पटना पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान को सफलता मिल रही है। होली पर्व-2025 के मद्देनजर विशेष अभियान के तहत रेल पुलिस ने 269 लीटर शराब बरामद की

Patna News : होली पर्व-2025 के मद्देनजर रेल क्षेत्र में मोबाइल चोरी, लैपटॉप चोरी, चेन स्नेचिंग, ब्रीफकेस लिफ्टिंग, अन्य अपराध, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध रेल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में रेल जिला पटना अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों से अवैध शराब बरामद की गई है। जहां 4 रेलवे स्टेशनों रेलवे स्टेशन सोननगर, रेलवे स्टेशन दानापुर, रेलवे स्टेशन सासाराम, रेलवे स्टेशन बक्सर से कुल लगभग 269 लीटर शराब बरामद की गई है।
जिसकी कुल अनुमानित राशि 2 लाख 16 हजार है। इसके लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:- Bhojpur Crime News अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे 44 साल्ट शेल्ड कछुए लावारिस हालत में पाए गए

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ