Patna News : बरामद माल की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।

Patna News : राज्य पुलिस पटना ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी अपराधियों को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 04 से पकड़ा गया है।
पटना जंक्शन पर प्रेस वार्ता के माध्यम से इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम सभी लोग मिलकर काफी दिनों से विभिन्न स्टेशनों पर घूम-घूम कर यात्रियों का फायदा उठाकर उनके जेवरात, पैसे, मोबाइल आदि छीन लेते थे।
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम इस प्रकार बताया- 01. रोहित कुमार, सुल्तानपुरी, थाना-राजपार्क, नई दिल्ली 02. बलजीत, पिता लोहियाम, थाना सदर, जिला- जींद (हरियाणा) 03. कृष्ण कुमार, पिता सिसई बोलान, थाना सदर, जिला- हिसार (हरियाणा) 04. राजेश, पिता कलायत, थाना- सदर, जिला- कैथल (हरियाणा) 05. दीपक कुमार, पिता बरसी, थाना- बउवानी बेरा, जिला- बियावानी (हरियाणा) तेलवा बाजार, थाना- सिमुतलाह, जिला- जमुई।
- गहन तलाशी के दौरान 07.00 किलोग्राम गांजा
- दो सोने के मंगलसूत्र
- दो जींस की अंगूठी
- एक सोने का लॉकेट
- एक जोड़ी सोने की बाली
- एक सोने का मोगटीका
- एक जोड़ी छोटी सोने की बाली
- दो सोने के लॉकेट,
- एक जोड़ी सोने की बाली,
- एक छोटा सोने का कान का टॉप्स,
- एक जोड़ी बड़ा सोने का कान का टॉप्स,
- एक सोने की चेन,
- एक जोड़ी सोने के कान का टॉप्स डोरी सहित,
- सोने की दुर्गा जी का लॉकेट,
- मोतियों की माला सहित सोने का लॉकेट,
- एक सोने का कंगन,
- एक सोने का लॉकेट जिस पर ओम का चिन्ह है,
- एक सोने का लॉकेट जिस पर पान के पत्ते पर आर लिखा है
- मोतियों की माला सहित कान का टॉप्स,
- एक जोड़ी छोटी सोने की कान का टॉप्स।
तीन सोने की महिलाओं की अंगूठी, मोतियों की माला में पिरोया हुआ एक सोने का मंगलसूत्र, मोतियों की माला में पिरोया हुआ एक सोने का जितिया, एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने की नाक की नथनी, एक जोड़ी सोने की तिमंजिली बाली, एक सोने की दुर्गा जी का लॉकेट, बीस हजार रुपये, विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन बरामद किए गए।
बरामद सामानों की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। इस संबंध में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 173/2025, दिनांक 09.03.25 धारा 303(2)/317(2)/317(5)/111/112 आईपीसी एवं 20/22/24 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रेल पुलिस छापेमारी दल के सदस्यों में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, रेल पुलिस थाना, पटना जंक्शन। सब इंस्पेक्टर राज कुमार बैठा, रेल पुलिस थाना प्रभारी, पटना साहिब।
सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार, रेल पीपी राजेंद्र नगर। सब इंस्पेक्टर श्याम बिहारी पासवान, रेल पुलिस थाना, पटना जंक्शन कांस्टेबल/600 सतीश कुमार, रेल पुलिस थाना, पटना जंक्शन कांस्टेबल/192 गौतम इमराम आलम, रेल पुलिस थाना, पटना जंक्शन कांस्टेबल/781 प्रशांत कुमार, रेलवे पुलिस थाना, पटना जंक्शन कांस्टेबल/697 गौतम कुमार, रेलवे पुलिस थाना, पटना जंक्शन कांस्टेबल/126 आनंद कुमार दास, रेलवे पुलिस थाना, पटना जंक्शन कांस्टेबल/306 मिथिलेश कुमार साह, रेलवे पुलिस थाना, पटना जंक्शन कांस्टेबल/784 सुनील कुमार, रेलवे पुलिस थाना, पटना जंक्शन पीटीसी/121 धनेश कुमार, रेलवे पुलिस थाना, पटना जंक्शन बहरहाल, रेल पुलिस की इस सफलता के बाद रेल यात्रियों और रेल पुलिस के बीच विश्वास का माहौल बना है.
यह भी पढ़ें:- Begusarai Crime News पूर्व प्रधान समेत 5 दोषियों को आजीवन कारावास, दो भाइयों का अपहरण कर एक की कर दी थी हत्या
पुलिस अधीक्षक, रेल (पटना) अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा कि रेलवे की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है और हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ