Bhagalpur News : PM मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं और इस दौरे से जिले को ऐतिहासिक सौगात मिलने की उम्मीद है. प्रशासनिक हलकों में जबरदस्त हलचल है और कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणाएं संभावित मानी जा रही हैं. विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी से लेकर वंदे भारत ट्रेन तक कई बड़ी घोषणाएं इस दौरे में हो सकती हैं.
बता दें कि भागलपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने की उम्मीद है। प्रशासनिक तैयारियों और रेलवे के प्रस्तावों को देखते हुए माना जा रहा है कि पीएम पटना-भागलपुर-देवघर वंदे भारत ट्रेन की घोषणा कर सकते हैं। इस ट्रेन का नाम ‘संस्कृति एक्सप्रेस’ रखा जा सकता है,
जो धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगी। दिसंबर 2024 से इसकी तैयारी चल रही है। 20 दिसंबर को आयोजित विक्रमशिला महोत्सव में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस संबंध में रेल मंत्रालय, रेलवे के मालदा डिवीजन और बिहार सरकार के पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।
हजारों साल पुरानी शैक्षणिक नगरी विक्रमशिला के गौरव को वापस लाने के लिए पीएम मोदी विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रख सकते हैं। प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अगले दो-तीन महीने में विश्वविद्यालय का पहला सत्र शुरू करने की योजना है। इस परियोजना के सामाजिक प्रभाव आकलन के लिए 19 और 20 फरवरी को जन सुनवाई की योजना बनाई गई है।
भागलपुर के मक्का और केला उत्पादकों के लिए खुशखबरी हो सकती है। पीएम मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा कर सकते हैं, जिससे खेती में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ेगा और किसानों की आय में इजाफा होगा। इस योजना पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय से भी चर्चा हो चुकी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस प्रस्ताव पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री सुल्तानगंज से देवघर तक 98.865 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड फोर लेन सड़क के निर्माण की घोषणा कर सकते हैं। इस परियोजना से बिहार और झारखंड के बीच संपर्क बेहतर होगा और चारधाम यात्रा भी आसान होगी।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ