Purnia News : बिहार में प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 22 साल के एक युवक को अपनी ही मौसी से प्यार हो गया. दोनों शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे लेकिन वहां अलग ही बवाल मच गया. प्रेमी भतीजा थाने पहुंच गया है.
Purnia News : बिहार में एक युवक को अपनी ही चाची से प्यार हो गया. प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि चाची अपने पति को छोड़कर अपने भतीजे से शादी करने कोर्ट पहुंच गई. लेकिन कोर्ट में ही बवाल हो गया. मौसी से शादी करने आए भतीजे को पुलिस थाने ले गई है.
पूर्णिया का मामला
यह घटना पूर्णिया की है। पूर्णिया में 22 वर्षीय भतीजे को अपनी सगी चाची से प्यार हो गया। हद तो देखिए, चाची दो बच्चों की मां है, लेकिन भतीजे को प्यार में इसकी परवाह नहीं थी। जब दोनों छिप-छिपकर मिलते-जुलते थक गए तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया और पूर्णिया कोर्ट पहुंच गए।
वकीलों के बीच झड़प
पूर्णिया कोर्ट परिसर में मौसी-भतीजा के प्रेम और विवाह को लेकर वकीलों के बीच झड़प हो गई। जब दोनों शादी करने पहुंचे तो वकीलों ने इस रिश्ते का विरोध किया। विरोध के बाद कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता दो गुटों में बंट गए और मुवक्किल को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। वकीलों के बीच झड़प के दौरान पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया। मौसी से प्यार करने वाले भतीजे को पुलिस ने हिरासत में लेकर केहाट थाने ले गई।
यह भी पढ़ें:- Navada News : बिहारशरीफ में जब 1 बोलेरो ईएमयू ट्रेन के सामने आ गई तो क्या हुआ?
वैसे ये मामला अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के लोखरिया वार्ड 11 का है. इस गांव में रहने वाली एक महिला को अपने पति के बड़े भाई के बेटे से प्यार हो गया. दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे. युवक ने बताया कि उसने दो महीने पहले अपनी मौसी से प्यार का इजहार किया.
मौसी ने भी मेरे प्यार को स्वीकार कर लिया, इसके बाद दोनों फिर मिलने लगे. रिश्ता आगे बढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. मौसी और भतीजा घर से भागकर पूर्णिया सिविल कोर्ट पहुंच गए. वे वहां एक वकील से शादी की बात करने गए थे. इसी दौरान स्थिति बिगड़ गई और कुछ वकीलों ने भतीजे की पिटाई कर दी.
आपस में भिड़े वकील
इस मामले में पूर्णिया कोर्ट के बाहर वकीलों के बीच ही भिड़ंत हो गई. दरअसल चाची और भतीजे के प्रेम और शादी की खबर कोर्ट परिसर में फैल गई. फिर वहां काफी संख्या में वकील इकट्ठा हो गए और वे दो गुटों में बंट गए. एक गुट के वकीलों का कहना था कि किसी भी क्लाइंट को रोक नहीं जा सकता और न ही उनके साथ मारपीट की जा सकती है. हर कोई अपने आप में स्वतंत्र हैं. वहीं दूसरे गुट के अधिवक्ताओं का कहना था युवक ने रिश्ते को तार-तार कर दिया है. इससे समाज में गलत संदेश जायेगा.
इसी बात को लेकर वकीलों के दो गुटों में कहासुनी हो गई। फिर कुछ वकीलों ने अपनी मौसी के प्यार में पागल युवक की पिटाई कर दी। खबर पाकर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें:- पुलिस और बालू माफिया के बीच गोलीबारी , अंधाधुंध फायरिंग से दहला इलाका
पुलिस प्रेमी लड़के को अपने साथ ले गई। इस मामले में केहाट थाना प्रभारी प्रिया कुमारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। अगर पुलिस को कोई आवेदन मिलता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ