बिहार में रेलवे की एक बड़ी गलती सामने आई है। अब रेलवे ने एक स्टेशन का नाम भी बदल दिया है, जिसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि बिहार में ऐसी कोई जानकारी नहीं है
बिहार में रेलवे की एक बड़ी गलती सामने आई है. अब रेलवे ने एक स्टेशन का नाम भी बदल दिया है, जिसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि बिहार में ऐसी कोई सूचना नहीं है कि किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया हो, तो फिर हम आपको झूठी खबर क्यों बता रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए आप सही कह रहे हैं, लेकिन हम आपको झूठी खबर नहीं बता रहे हैं, बल्कि हम आपको एक दिलचस्प खबर बता रहे हैं. तो चलिए जानते हैं वो खबर क्या है.
आपको बता दें कि बिहार में एक रेलवे हॉल्ट है और इसका नाम गोनुधाम है लेकिन अगर आप इस नाम से टिकट बुक करना चाहेंगे तो आप परेशान हो जाएंगे और हो सकता है कि आपकी टिकट बुक ही न हो। अब सवाल ये होगा कि ऐसा क्यों है, बात ये है कि रेलवे इस हॉल्ट का टिकट इस नाम से नहीं बल्कि कुछ बदले हुए नाम से जारी कर रहा है। रेलवे इस जगह का टिकट गोनुधाम के नाम से जारी कर रहा है।
ऐसे में गोनूधाम हॉल्ट जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन टिकट लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, यूटीएस और रेलवे के सर्वर में सही नाम फीड नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। एटीवीएम मशीन के ऑपरेटर के पास भी सही जानकारी नहीं होने के कारण गोनूधाम के लिए टिकट खरीदने वाले यात्री खाली हाथ लौट रहे हैं। इसलिए यात्रियों को भागलपुर या किसी अन्य जगह से गोनूधाम जाने के लिए काउंटर पर आकर टिकट खरीदना पड़ रहा है।
जबकि गोनूधाम हॉल्ट के बोर्ड पर गोनूधाम लिखा हुआ है। लेकिन टिकट गणिधाम के नाम से दिया जा रहा है। यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन भागलपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर लगे एटीवीएम मशीन के संचालक को भी इसकी जानकारी नहीं है। यूटीएस में जब यात्री गोनूधाम टाइप करते हैं तो किसी भी स्टेशन का नाम और कोड नहीं आता है।
इधर, इस पूरे मामले को लेकर मालदा डिवीजन के सीनियर DCM अंजन ने कहा कि इस मामले की जानकारी ली जाएगी। अगर कोई गलती है तो उसे सुधारा जाएगा। रेलवे टिकट काउंटर पर इस बारे में पूछने पर बताया गया कि गोनुधाम का टिकट गणिधाम या जीआईएफ कोड लिखकर बुक किया जाता है। यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ