RJD के सदस्य सदन में हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर विरोध जता रहे थे। टी-शर्ट पर लिखे शब्दों को देखकर नीतीश RJD भड़क गए और कहने लगे कि यही आरजेडी की संस्कृति है। अब उनकी बेटी ने सीएम नीतीश पर राबड़ी देवी के बारे में कही गई बात को लेकर हमला बोला है।

RJD : बिहार विधान परिषद में मंगलवार को आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। राष्ट्रीय जनता पार्टी (RJD) के सदस्यों ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर विरोध जताया। टी-शर्ट पर लिखे शब्दों को देखकर मुख्यमंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि यही राजद की संस्कृति है।
यह सुनते ही राबड़ी देवी खड़ी हो गईं, तभी नीतीश कुमार कहने लगे कि आप क्या हैं, आपके पास जो कुछ भी है, सब आपके पति का है, आप बैठ जाइए… इस बेचारी को कुछ नहीं आता, उसे ऐसे ही मुख्यमंत्री बना दिया गया। हम आपसे पूछ रहे हैं कि आप यह पहनकर क्यों आए हैं। यह सब बेकार है।
सदन में आरक्षण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नीतीश कुमार के इस बयान पर हमला बोला है।
रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि “लाल रंग देखकर सांड भड़क जाते हैं”, ये तो मैंने पहले भी सुना और जाना था, लेकिन आज पता चला कि “हरा रंग देखकर मानसिक रूप से बीमार लोग भड़क जाते हैं”.. ये तो हद हो गई..!😄😊 रोहिणी आचार्य
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर लिखा था कि “अरे, तुम्हें चुप रहना चाहिए.. ज़्यादा मुंह मत खोलना.. बोलने की हिम्मत नहीं है.. तुम्हें उसकी गोद में जाकर बैठ जाना चाहिए जो तुम्हें बता रहा है कि तुम्हारे डीएनए में कुछ गड़बड़ है.. और तुम अच्छे पति नहीं बन पाए, जिसके नाम पर तुम ट्रेन चलाने की कोशिश कर रहे हो, तुमने उसका परिवार बर्बाद कर दिया.. तुम अपनी जुगाड़ के बल पर कुर्सी से चमोकन की तरह चिपके हुए हो, तुम नंबर तीन की पार्टी के नंबर तीन के जुगाड़ू नेता हो.. रोहिणी ने आगे लिखा कि शकुनि से ‘उलूक’ का जन्म हुआ, उसे कौरवों ने कुरुक्षेत्र के युद्ध से पहले न्याय के लिए लड़ रहे पांडवों को धमकी भरे और अपमानजनक संदेश देने के लिए भेजा था, उस उलूक का क्या हुआ.. सभी जानते हैं.. आज के ‘उलूक’ को भी महाभारत से सीख लेने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:- आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, प्लेटफार्म नंबर 2 पर अफरा-तफरी
यह भी पढ़ें:- किसान की बेटी प्रिया बनी इंटर साइंस टॉपर, कड़ी मेहनत के दम पर लिखी सफलता की कहानी; मैट्रिक परीक्षा में भी किया कमाल
यह भी पढ़ें:- BSEB 12th Result 2025 आज जारी होगा बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम, इस तरह देखें अपना रिजल्ट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ