Rohtas News एक गरीब आदमी को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया क्योंकि वह बिना पूछे सूखी लकड़ी तोड़ रहा था

Rohtas News : रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां काराकाट थाना क्षेत्र के चिकसिल में एक बगीचे से बिना पूछे सूखी लकड़ी तोड़ने पर एक गरीब व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसका आरोप बगीचे के मालिक नारद पर है. घटना के बारे में बताया जाता है कि वीरेंद्र मुसहर चिकसिल स्थित बगीचे में सूखी लकड़ी तोड़ रहा था.
मामला इतना बड़ा नहीं था : लेकिन उस दौरान बगीचे के मालिक की नजर वीरेंद्र पर पड़ गई. इसके बाद बगीचे के मालिक ने वीरेंद्र की जमकर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि इस दौरान वीरेंद्र के साथ परिवार के एक-दो अन्य सदस्य भी लकड़ी तोड़ रहे थे, उनकी भी पिटाई कर दी गई. जिसके बाद अन्य लोग भाग गए. लेकिन वीरेंद्र को ज्यादा चोटें आई हैं. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान वीरेंद्र की मौत हो गई.
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है : जानकारी के मुताबिक उसकी उम्र 37 साल थी और उसके कई बच्चे भी हैं जो अब अनाथ हो चुके हैं. काराकाट थाने की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. देखना यह है कि पुलिस इस आरोपी बागान मालिक को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.
सवाल कई लेकिन जवाब नहीं : बता दें कि इस घटना के बाद मृतक वीरेंद्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वे कह रहे हैं कि अब उनका पालन-पोषण कौन करेगा, बच्चे किसकी गोद में खेलेंगे, जब वे अपने पिता को खोजेंगे तो उन्हें क्या जवाब मिलेगा. क्या सूखी लकड़ी की कीमत इस गरीब की जान से ज्यादा थी? अगर वह बिना पूछे लकड़ी तोड़ रहा था तो क्या उसे समझाकर या डांटकर भगाया नहीं जा सकता था? सवाल कई हैं..जवाब देने वाला कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें:- बिहार की इस छात्रा को टॉपर वेरिफिकेशन के लिए आया कॉल, मजदूर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं
यह भी पढ़ें:- बिहार की इस छात्रा को टॉपर वेरिफिकेशन के लिए आया कॉल, मजदूर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं
यह भी पढ़ें:- हद हो गई पटना में डॉक्टरों ने 3 दिन तक मरे हुए बच्चे का इलाज किया, लेकिन जब बदबू आने लगी तो ज़िंदा कहकर रेफर कर दिया

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ