Bihar Crime News : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी बिहार में शराब का अवैध कारोबार जारी है. माफिया हर दिन दूसरे राज्यों से शराब की खेप बिहार भेज रहे हैं, हालांकि पुलिस उनके मंसूबों पर पानी भी फेर रही है. वैशाली पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है.
आपको बता दें कि वैशाली में प्लाईवुड बोर्ड के बीच तहखाने में छिपाकर पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही शराब जब्त की गई है। वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के महुआ हाजीपुर मुख्य मार्ग पर रानी पोखर के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 510 कार्टन शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर अपनी चालाकी दिखाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. कभी ट्रैक्टर-ट्रॉली, कभी एंबुलेंस, तो कभी टूरिस्ट बस के जरिए शराब की खेप लाई जा रही है. वैशाली के सराय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्लाईवुड बोर्ड के बीच तहखाना बनाकर छिपाकर लाई गई शराब की खेप को जब्त किया है.
तलाशी के दौरान पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब ट्रक से 510 कार्टन शराब बरामद हुई। शराब को प्लाईवुड बोर्ड के बीच तहखाने में छिपाकर पंजाब से बिहार लाया जा रहा था। होली के दौरान शराब को खपाने की योजना थी। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक चीना राम राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।
प्रभारी थानाध्यक्ष आदर्श कुमार ने बताया कि पुलिस ने रानी पोखर के पास छापेमारी कर शराब से भरा ट्रक जब्त किया है। शराब को प्लाइवुड बोर्ड के बीच तहखाने में चालाकी से छिपा कर रखा गया था। पुलिस ने छापेमारी कर 510 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है तथा चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ