उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सोमवार को कहा कि पहले जहां पटना पहुंचने में पांच घंटे लगते थे, वहीं अब इसे तीन घंटे तक सीमित करने की योजना है।
बिहार के लोग अब राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना महज तीन घंटे में पहुंच सकेंगे। राज्य के पथ निर्माण मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित जीविका रोजगार मेला सह पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से राज्य के हर जिले को राजधानी से जोड़ने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। पहले पटना पहुंचने में पांच घंटे लगते थे, अब इसे तीन घंटे तक सीमित करने की योजना है।
मोतीझील के किनारे रोइंग क्लब को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली सड़क के विकास के मुद्दे पर मंत्री सिन्हा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई है। इस सड़क की मरम्मत जल्द ही पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों का भी विस्तार किया जाएगा। इसके लिए बरियारपुर बाइपास से कचहरी चौक, अगरवा चौक से अस्पताल चौक होते हुए नगर थाना तक सड़क बनाने की योजना पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है। मंत्री ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से यातायात में आसानी होगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
मंत्री ने विभाग में इंजीनियरों के रिक्त पदों को जल्द भरने की बात कही। उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव को चीफ इंजीनियर के सभी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है। सिन्हा ने कहा कि बेहतर यातायात व्यवस्था से न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग के मामलों में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ