Jamui News : जमुई में यह कहावत सच साबित हुई है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। दरअसल जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरबा झाझा मुख्य मार्ग पर सौंदिपी मोड़ के पास बालू से लदे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पहले सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर और फिर टैलेंट सोलर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस को टक्कर मार दी। स्कूल बस में कुल 14 बच्चे सवार थे, जिसमें से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।
जिससे स्कूल बस और ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। सोलर प्लांट पर काम करने वाले ट्रैक्टर चालक मोहम्मद सलमान ने बताया कि काम खत्म होने के बाद हमारा ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा था।
झाझा की तरफ से आ रहे बालू से लदे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पहले मेरे ट्रैक्टर, फिर बच्चों से भरी स्कूल बस और फिर एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक चालक मौके से भागने लगा।
जिसे ग्रामीणों ने खेदड़ दिया जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। स्कूल बस में 30 से 40 बच्चे सवार थे. कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं जबकि कई को मामूली चोटें आई हैं. ग्रामीणों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्कूल संचालक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि हमारी स्कूल बस स्कूली बच्चों को डोमामहादर गांव छोड़ने जा रही थी. इसके बाद झाझा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने सोनदीपी गांव के पास टक्कर मार दी. इस घटना में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. सभी को इलाज के बाद घर ले जाया गया.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ