Bihar Crime News : बिहार के पश्चिमी चंपारण में बिजली कर्मचारी की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इसकी कहानी हैरान करने वाली है। बेवफा पत्नी ने 5 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई थी।
Bihar Crime News : बिहार में एक बेवफा पत्नी पर प्यार का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने अपने पति की जान ही दांव पर लगा दी. बेवफा पत्नी ने 5 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवा दी. इसके बाद उसने एक अन्य व्यक्ति को हत्या के झूठे आरोप में जेल भी भिजवा दिया. लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया है. बेवफा पत्नी के साथ उसके प्रेमी और हत्यारे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
संजीव बरनवाल मामले की गुत्थी सुलझी
यह मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज का है। 17 फरवरी को नरकटियागंज में मॉर्निंग वॉक पर निकले बिजली विभाग के कर्मचारी संजीव बरनवाल की पहले चाकू घोंपकर हत्या की गई और फिर गोली मार दी गई। संजीव बरनवाल की हत्या के समय उनकी पत्नी निशा बरनवाल भी मौजूद थीं। अपराधियों ने संजीव बरनवाल पर तब तक वार किया जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। उनकी मौत की पुष्टि होने के बाद अपराधी वहां से चले गए।
अब बेतिया पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल की हत्या उसकी पत्नी ने एक व्यक्ति को 5 लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने संजीव की पत्नी निशा वर्णवाल, साठी थाने के बसंतपुर गांव निवासी सचिन कुमार सहनी उर्फ मोगल सहनी, बलथर थाने के छोटका धनकुटवा गांव निवासी मुकेंद्र कुमार उर्फ नकुल कुमार और रामाशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक अन्य अपराधी चंदन पासवान अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।
एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में शामिल चार अपराधियों की पहचान की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी लाल और सफेद रंग की जैकेट में नजर आया।
पुलिस ने जब वह वीडियो अपने मुखबिरों को दिखाया तो पता चला कि वह सचिन कुमार नाम का युवक है। पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला कि सचिन कुमार का निशा वर्णवाल से पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। सीसीटीवी फुटेज से सचिन की पहचान करने के बाद पुलिस ने उसका इतिहास खंगाला तो पता चला कि सचिन ने 2021 में ही एक और अपराध किया था।
निशा से प्रेम संबंध का विरोध करने पर उसने निशा के भतीजे बिट्टू कुमार पर चाकू से वार कर दिया था। इस मामले में सचिन के खिलाफ साठी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। पुलिस को यह भी पता चला कि सचिन कुमार अन्य आपराधिक मामलों में भी जेल जा चुका है।
इसके बाद सचिन उर्फ मोगल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई। निशा ने अपने प्रेमी सचिन की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी थी। भाड़े के हत्यारों को 5 लाख रुपए दिए गए थे।
पति को भी थी प्रेम प्रसंग की जानकारी
पुलिस के अनुसार निशा के पति संजीव वर्णवाल को भी अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। लेकिन सामाजिक कलंक के कारण उसने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। इस बीच वह अपनी पत्नी को समझाता रहा। जब निशा को लगा कि पति को रास्ते से हटाए बिना प्रेमी से मिलना संभव नहीं है तो उसने साजिश रचकर पति की हत्या करवा दी।
निर्दोष को भेजा जेल
पति की हत्या करवाने के बाद निशा ने पहले से तय योजना के अनुसार इसे जमीन विवाद का रंग दे दिया। उसने सोनारपट्टी के मोहित राज और सभापति रीना देवी के बेटे सत्यम श्रीवास्तव पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। उसके केस के आधार पर मोहित राज को जेल जाना पड़ा। लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ