Bettiah Crime News : बिहार के बेतिया में एक मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. 28 दिन की बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला गया. जमीन विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.
Bettiah Crime News : बिहार के बेतिया में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां चचेरी बहनों ने 28 दिन की मासूम बच्ची को जमीन पर पटककर मार डाला। आनन-फानन में गांव में पंचायत बुलाई गई और बच्ची के शव को जमीन में दफना दिया गया। जब मामला नहीं सुलझा तो आखिरकार परिजनों ने बच्ची के शव को जमीन से निकाला और थाने पहुंच गए।
आपको बता दें कि पूरा मामला नौतन थाना क्षेत्र के बौरा परसौनी का है, जहां 28 दिन की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मझौलिया के मंझरिया गांव निवासी ओम प्रकाश चौधरी की पत्नी सुरजीत देवी ने 28 दिन पहले अपने मायके में एक बच्ची को जन्म दिया था। इसी बीच गुरुवार को सुरजीत देवी के पिता का उसके पटीदारों से जमीन को लेकर विवाद हो गया।
सुरजीत देवी अपने 28 दिन के मासूम बच्चे को गोद में लेकर पिता और चाचा के बीच मध्यस्थता करने पहुंची थी। इसी दौरान उसके चचेरे भाइयों ने बच्चे को उसकी गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। गांव में पंचायत बुलाई गई और पंचों के दबाव में बच्चे के शव को दफना दिया गया।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने शव को जमीन से बाहर निकाला और लड़की के शव को लेकर थाने पहुंच गए. लड़की के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Author: Prahlad Singh
प्रमो धर्म