Darbhanga Metro : दरभंगा में मेट्रो का सपना अब हकीकत बनने की कगार पर है। शुरुआती रिपोर्ट में 3 कॉरिडोर और 18 स्टेशन प्रस्तावित हैं। 19 किलोमीटर लंबी इस लाइन में एलिवेटेड/अंडरग्राउंड ट्रैक होंगे। इस प्रोजेक्ट को 5 साल में पूरा करने का लक्ष्य है।
Darbhanga Metro : मिथिला की शान दरभंगा में मेट्रो चलाने का सपना अब हकीकत बनने की ओर अग्रसर है। मेट्रो परियोजना की प्रारंभिक सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में तीन कॉरिडोर और 18 स्टेशनों के निर्माण का प्रस्ताव है। अब सरकार के निर्देश के बाद डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
राइट्स एजेंसी द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, दरभंगा में 19 किलोमीटर मेट्रो लाइन बनाई जाएगी, जिसमें एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों ट्रैक होंगे। शहर के पुराने इलाकों में खास तौर पर अंडरग्राउंड मेट्रो का प्रस्ताव दिया गया है।
- पहला कॉरिडोर: दरभंगा हवाई अड्डा → दिल्ली मोड़ बस स्टैंड → दरभंगा विश्वविद्यालय → दरभंगा रेलवे स्टेशन → अल्लालपट्टी → डीएमसीएच → लहेरियासराय समाहरणालय → आईटी पार्क
- दूसरा कॉरिडोर: आईटी पार्क → एकमीघाट → शोभन एम्स
- तीसरा गलियारा: दरभंगा हवाई अड्डा → शोभन एम्स
दरभंगा मेट्रो योजना को पांच साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मेट्रो में दो कोच होंगे, प्रत्येक कोच 20.5 मीटर लंबा होगा। दरभंगा के यातायात के दबाव को कम करने और आधुनिक परिवहन व्यवस्था विकसित करने के उद्देश्य से यह योजना बनाई गई है।
29 अक्टूबर 2024 को नगर निगम सभागार में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कुछ रूटों पर आपत्ति जताते हुए नए रूट जोड़ने और स्टेशनों का स्थान बदलने का सुझाव दिया था। सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी और फिर फाइनल डीपीआर तैयार की जाएगी।
मेट्रो प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार होने के बाद अब सरकार की मंजूरी का इंतजार है। हरी झंडी मिलते ही डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो दरभंगा के लोग जल्द ही मेट्रो में सफर करने का सपना पूरा कर सकेंगे!

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ