Bihar News : पटना में गंगा पर अब फोर लेन पुल की जगह छह लेन का पुल बनेगा। साथ ही जेपी गंगा पथ का दीघा से बिहटा तक विस्तार किया जाएगा। 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि जेपी गंगा पथ को दीघा से पटना के बिहटा तक 35.5 KM तक बढ़ाया जाएगा. गंगा पर चार की जगह 6 लेन की सड़क बनेगी. दीघा से शेरपुर तक गंगा पर एलिवेटेड रोड बनेगी. शेरपुर से बिहटा और बांध पर एलिवेटेड रोड बनेगी, जो कोइलवर से जुड़ेगी. इसके निर्माण पर 7600 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए उत्तर प्रदेश के आरा, छपरा, गोपालगंज, बक्सर जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। वहीं, पटना शहर पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड ने इसका प्रस्ताव और डिजाइन तैयार कर विभाग को भेज दिया है। CM नीतीश कुमार 21 फरवरी को पटना में प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा कर सकते हैं।
वहीं दीघा से बिहटा तक सड़क बन जाने से इस इलाके के लोगों को काफी सुविधा होगी। यह जेपी गंगा पथ, जेपी सेतु, निर्माणाधीन 6 लेन पुल, पाटिल पथ, अशोक राजपथ और अटल पथ से जुड़ जाएगा। शेरपुर में यह शेरपुर-दिघवारा निर्माणाधीन पुल, पुराने NH-30, बिहटा-सरमेरा पथ, बिहटा एयरपोर्ट और कोइलवर पुल से जुड़ जाएगा।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ