बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन को अब नया और आधुनिक लुक मिलने जा रहा है, जिससे इसकी ऐतिहासिक धरोहर भी बरकरार रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन का नया डिजाइन बेतिया राज की ऐतिहासिक थीम पर आधारित होगा।
साथ ही इसका डिजाइन एयरपोर्ट की अथॉरिटी पर तैयार किया जाएगा, जिससे आपको वैश्विक सुविधाएं भी मिलेंगी। यह जानकारी रविवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मिनी संजय यादव ने दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की।
बताया गया कि नए प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन की बिल्डिंग को पूरी तरह से तोड़कर उसकी जगह अत्याधुनिक बिल्डिंग बनाई जाएगी।
इस दौरान सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसका नया नक्शा और डिजाइन जल्द ही तैयार किया जाएगा और यह एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। इस बदलाव से न सिर्फ यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि बेतिया स्टेशन की पहचान भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ