Bhagalpur News : इस संबंध में जब भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय के वीसी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो की भी जांच की जाएगी। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Bhagalpur News : बिहार में एक प्रोफेसर और छात्रा का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रोफेसर आंसर शीट में नंबर बढ़ाने की बात कर रहे हैं और बदले में छात्रा से गिफ्ट मांग रहे हैं। विश्वविद्यालय के लोगों ने प्रोफेसर की आवाज पहचान ली है। हालांकि, वह इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वायरल ऑडियो भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय का है। वायरल ऑडियो विश्वविद्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल ऑडियो में प्रोफेसर कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने आठ दिन पहले तुम्हें चार-पांच नंबर दिए थे और उनमें सुधार कर दिया है।
मैंने तुम्हें सम्मानजनक नंबर दिए हैं। लेकिन मुझे तुम्हें एक गिफ्ट देना है। अब जो भी गिफ्ट मैं तुम्हें देना चाहता हूं, अपने मन में सोच लेना… ये बातचीत के वो अंश हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें प्रोफेसर आगे कहते हैं कि अपने बैचमेट या क्लास में किसी से भी नंबर बढ़ाने की चर्चा मत करना।
मैंने नंबर बढ़ाकर रिजल्ट को सुधार दिया है। विभागीय ग्रुप में रिजल्ट भेजने के एक-दो दिन के अंदर आप अपना अंक देख सकते हैं. वायरल ऑडियो के बारे में कहा जा रहा है कि पीजी रिजल्ट में सुधार के समय का यह ऑडियो है. छात्र और प्रोफेसर दोनों एक ही विभाग के हैं. इसलिए वह छात्र से कह रहे हैं कि एक-दो दिन में रिजल्ट विभागीय ग्रुप में भेज दिया जाएगा.
प्रोफेसर कह रहे हैं कि आप अपना सुधारा हुआ नंबर देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो को सुनकर हर कोई हैरान है. इस संबंध में जब भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय के वीसी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो की भी जांच की जाएगी. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
-
- JDU के मुस्लिम नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस…सवाल सुनते ही पीसी से भागे, MLC गुलाम गौस किनारे बैठे दिखे
- Ration KYC Update प्रदेश में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राहत, ई-केवाईसी की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई
- Rahul Gandhi Bihar visit 7 अप्रैल को बेगुसराय में कन्हैया की पदयात्रा में शामिल होंगे, पटना के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ