Bihar Crime News : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में हुए रामपुर बहियार हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक बिहारी यादव की हत्या उसकी पत्नी रिंकू देवी ने अवैध संबंध और घरेलू कलह के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।

Bihar Crime News : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार में 11 अप्रैल को मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक बिहारी यादव की हत्या उसकी पत्नी रिंकू देवी ने प्रेम प्रसंग के चलते योजनाबद्ध तरीके से की थी। इस मामला में पुलिस ने रिंकू देवी के साथ उसके 2 साथियों भरको गांव के बालेश्वर हरिजन और उसकी पत्नी Bijula Devi को गिरफ्तार किया है।
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रिंकू देवी का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पति ने उस पर पैसे खर्च करना बंद कर दिया तो रिंकू ने बदला लेने की ठान ली। मारपीट के एक मामले में जेल में बंद रहने के दौरान रिंकू की मुलाकात बिजुला देवी से हुई, जो शराब के एक मामले में जेल में बंद थी। जेल से बाहर आने के बाद रिंकू ने उसके पति की हत्या के लिए 35 हजार रुपये में सौदा कर लिया।
आपको बता दें कि 11 अप्रैल को जब बिहारी यादव कोलकाता से गांव लौट रहे थे, तो रिंकू देवी उनका लाइव लोकेशन ट्रैक कर रही थी. पति जैसे ही पुनसिया और इंग्लिशमोड़ के बीच पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे बालेश्वर और बिजुला ने धारदार हथियार से उनकी निर्मम हत्या कर दी.
शव के धड़ को विलासी नहर के पास फेंक दिया और सिर को दूर छिपा दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके. रिंकू की निशानदेही पर पुलिस ने शव का सिर, हत्या में प्रयुक्त हथियार और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
आपको बता दें कि शुरुआती जांच में रिंकू देवी ने अज्ञात लोगों पर आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर साजिश का पर्दाफाश हो गया. फिलहाल पुलिस उस युवक की कुंडली भी खंगाल रही है, जिससे रिंकू का अवैध संबंध था।
SPDO बिपिन बिहारी के नेतृत्व में अमरपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार, सब इंस्पेक्टर विक्की कुमार, राहुल कुमार, सतीश कुमार सिंह और तकनीकी टीम के सदस्य प्रशांत, विजय और धर्मेंद्र कुमार ने इस हत्याकांड को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें:
-
- Patna News पटना में आरा मशीन में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कर रही मशक्कत
- Drug License News ड्रग लाइसेंस के लिए नई व्यवस्था लागू, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
- Bihar Police बिहार पुलिस में 41 साल से चल रहा था बड़ा घोटाला, अब जब खेल उजागर हुआ तो बड़े अधिकारी भी हैरान

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ