Bihar News : पुलिस द्वारा पकड़कर लाया गया आरोपी थाने से फरार हो गया। इस थाने से पहले भी कई आरोपी फरार हो चुके हैं। इस बार एक शराबी ने मौके का फायदा उठाकर खुद को आजाद घोषित कर दिया। जब थाने में हवालात नहीं होती तो ऐसी घटनाएं होना लाजिमी है।

Bihar News : बिहार पुलिस भले ही खुद को हाईटेक कहती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अगर बिहार के भोजपुर पुलिस की बात करें तो भोजपुर में एक ऐसा थाना है जहां एसएचओ समेत कई अधिकारी तैनात हैं, लेकिन थाने में हवालात नहीं है। ऐसे में कई बार थाने से कैदी भाग जाते हैं और कड़ी मशक्कत के बाद पकड़े जाते हैं।
हम बात कर रहे हैं भोजपुर जिले के चर्चित गीधा थाने की, जो हमेशा सुर्खियों में रहता है. भोजपुर जिले का गीधा थाना एक ऐसा थाना है, जिसमें न तो महिला लॉकअप है और न ही पुरुष लॉकअप. यही वजह है कि यहां से आए दिन कैदियों के भागने की चर्चा होती रहती है. यहां एक बार फिर ऐसी घटना देखने को मिली है, जब पुलिस नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक शराबी को थाने ले आई और उसे थाना परिसर में ही बैठा दिया.
जिसके बाद वह मौके का फायदा उठाकर थाना परिसर से फरार हो गया. शराबी के भागते ही थाने में मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हाल ही में इसी थाने से एक कैदी हथकड़ी समेत फरार हो गया था. उसे 10 घंटे बाद काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था और जब थाना प्रभारी से इस बारे में पूछा गया तो थाना प्रभारी ने जवाब दिया कि वह कहीं घूमने गया था और फिर वापस आ गया.
हालांकि, कल जब नशे की हालत में पकड़े गए एक युवक थाना परिसर से भाग निकला और अधिकारियों से पूछताछ की गई तो जवाब मिला कि नशे की हालत में एक शराबी को थाने लाया गया था. लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर थाने से भाग निकला. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पुलिस को हाईटेक बनाने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ भोजपुर का गीधा थाना उनके हाईटेक बनने के सपने को चकनाचूर करता नजर आ रहा है.
अब देखना यह है कि इस थाने में क्या व्यवस्था की जाती है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में गीधा थाने की चर्चा जोर-शोर से हो रही है।
यह भी पढ़ें:
-
- Bihar Crime Lover : बिहार में सिरफिरे आशिक का खौफ! मेड इन जर्मनी आर्मी पिस्टल लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा, लगातार फायरिंग कर मचाई दहशत…..
- Bhojpuri Actor : भोजपुर में एक मंच पर नजर आएंगे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह! 28 अप्रैल से 3 मई तक होने जा रहा है खास कार्यक्रम
- Nitish Cabinet Meeting : नीतीश कैबिनेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ईओ और सीओ पर गाज……

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ