बिहार की राजधानी पटना से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक युवक का शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Patna News : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक का शव बरामद हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल मामले की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी.
जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्वार्टर के पास एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब देखना यह है कि इस युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतक की पहचान पॉलिटेक्निक कॉलेज कार्यालय के हेड क्लर्क मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. अब हेड क्लर्क ने या तो आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और FSLL टीम की मदद ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ