Mahakumbh : महाकुंभ में एक महीने में आग लगने की पांच घटनाएं हो चुकी हैं। आज आग लगने की पांचवीं घटना है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Mahakumbh : इस वक्त की बड़ी खबर प्रयागराज से आ रही है जहां महाकुंभ मेला परिसर में एक बार फिर आग लग गई है. एक महीने में आग लगने की ये 5वीं घटना है. सेक्टर-8 में लगी आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
महाकुंभ में एक महीने में आग लगने की पांच घटनाएं हो चुकी हैं। आज आग लगने की पांचवीं घटना है। सबसे पहले 19 जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। जिसमें 180 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं। दूसरी आग 30 जनवरी को लगी थी। इस बार सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जल गए थे।
संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी उमड़ रही है कि उसे नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा है। भीड़ को देखते हुए दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। प्रयागराज में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों में 4 दिन की छुट्टी बढ़ा दी गई है। अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
रविवार देर शाम रेलवे को अनाउंसमेंट करना पड़ा कि यात्री एक घंटे तक रेलवे स्टेशन पर न आएं। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया है। संगम पर श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी नाव से टकराकर नदी में पलट गई। नाव पर सवार 5 लोग डूबने लगे। तभी NDRF की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद टीम ने पांचों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ