Patna High Court : पटना हाईकोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इन जजों की नियुक्ति की जाएगी।
Patna High Court : पटना हाईकोर्ट के पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जज बनाने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन वकीलों को जज बनाने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही ये सभी जज बन जाएंगे।
इन वकीलों का हुआ चयन
दरअसल, पटना हाईकोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने इन वकीलों को जज बनाने की अनुशंसा की थी। पटना हाईकोर्ट के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक हुई। देश के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में पांच वकीलों को जज बनाने की मंजूरी दी गई।
जिन वकीलों को जज बनाने की मंजूरी मिली है, उनमें अधिवक्ता आलोक कुमार सिन्हा, रितेश कुमार, सोनी श्रीवास्तव, सौरेंद्र पांडेय और अंशुल राज शामिल हैं। हालांकि, इन्हें जज बनाने की सिफारिश पर अंतिम मंजूरी केंद्र सरकार को देनी है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही ये सभी अधिवक्ता जज बन जाएंगे।
जजों की कमी पूरी होगी
फिलहाल पटना हाईकोर्ट जजों की कमी से जूझ रहा है। पटना हाईकोर्ट में जजों के 53 स्वीकृत पद हैं। लेकिन यहां सिर्फ 34 जज ही पदस्थापित हैं। पांच नए जजों की नियुक्ति के बाद कुल संख्या 39 हो जाएगी। ऐसे में मुकदमों के बोझ से जूझ रहे पटना हाईकोर्ट में मुकदमों के निपटारे की गति बढ़ेगी।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ