फतेहपुर जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे में युवती का शरीर टुकड़ों में बंट गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक युवती ने छेड़छाड़ और धमकी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। हादसे में युवती के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने युवक और उसके माता-पिता समेत 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक मलवा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक अक्सर युवती से छेड़छाड़ करता था।करीब 1 साल से उसी गांव का रहने वाला राम सजीवन पुत्र अनिल युवती से खेतों के रास्ते में छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता था। बेटी से इसकी जानकारी मिलने पर अनिल के पिता राम सजीवन और मां रामसखी से अपने बेटे की शिकायत भी की गई।
शिकायत से गुस्साए परिजनों ने युवती के साथ मारपीट की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर युवती घबरा गई और मानसिक तनाव में रहने लगी। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ