PATNA: बिहार के 6 प्रमुख मंदिरों के लिए राज्य सरकार ने खजाना खोल दिया है. अपनी प्रगति यात्रा के दौरान CM NITISH KUMAR ने इन मंदिरों के विकास का ऐलान किया था. आज बिहार कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी।. बिहार के 6 प्रमुख मंदिरों के विकास के लिए राज्य सरकार करीब 600 करोड़ रूपये खर्च करने जा रही है.
काशी जैसा हरिहरनाथ मंदिर
अगले कुछ सालों में लोग सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ मंदिर को देखकर बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता को भूल जाएंगे। बिहार सरकार ने काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर को विकसित करने का फैसला किया है। वहां काशी विश्नवाथ जैसा कॉरीडोर बनेगा, आस-पास का पूरा इलाका विकसित होगा और विश्वस्तरीय सुविधा होंगी. नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज इस योजना को मंजूरी दे दी गयी.
राज्य सरकार ने कहा है कि सारण जिले के सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर एक ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल है। हर साल इस मंदिर के पास सोनपुर मेले का आयोजन होता है, जिसमें लाखों की तादाद में पर्यटक आते हैं. सरकार का कहना है कि अगर इस पूरे क्षेत्र का विकास कर दिया जाए तो यहां साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहेगा।
काशी कॉरीडोर को बनाने वाले करेंगे काम
इसे ध्यान में रखकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र को विकसित करने की घोषणा की थी. राज्य सरकार ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सारी सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. बाबा हरिहरनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने उसी कंपनी से संपर्क साधा है, जिसने बनारस में काम किया था. काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के मुख्य परामर्शी एच.सी.पी. डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कंपनी को हरिहरनाथ क्षेत्र के विकास के लिए योजना बनाने का जिम्मा दिया गया है.
सिंहेश्वर स्थान की सूरत बदलेगी
प्रगति यात्रा के दौरान NITISH KUMAR ने मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थान मंदिर को विकसित करने का ऐलान किया था. राज्य सरकार मंदिर परिसर में धर्मशाला, फूड कोर्ट, मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने जा रही है. पूरे मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा. मंदिर की चारदीवारी से लेकर शौचालय, रास्ते, पार्किंग, स्टेज, थीमेटिक हट और सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्लांट का निर्माण होगा। इसके लिए सरकार 90,27,13,000/- (नब्बे करोड़ सत्ताईस लाख तेरह हजार) रुपए खर्च करने जा रही है। कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है।
सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर का कायाकल्प होगा
राज्य सरकार ने पूर्वी चंपारण के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ मंदिर के विकास के लिए भी 106 करोड़ रूपये ज्यादा खर्च करने की मंजूरी दे दी है. मंदिर परिसर में बाउंड्रीवाल, प्रवेश द्वार, शौचालय ब्लॉक, पार्किंग, बैंक्वेट हॉल, चेंजिंग रूम, एमेनिटी हॉल का निर्माण किया जाएगा। सोमेश्वरनाथ मंदिर में लाइट एंड साउंड शो भी शुरू किया जाएगा। अरेराज स्थित इस मंदिर को समुचित सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए सरकार ने 36 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर से फतुहा चौक तक सड़क बनाने का भी निर्णय लिया है।
पूर्णिया के पूरन देवी मंदिर का विकास
राज्य सरकार ने सीएम की प्रगति यात्रा में की गयी घोषणा के मुताबिक पूर्णिया जिलान्तर्गत पूरन देवी मंदिर को विकसित करने हेतु 34,08,10,000/- (चौतीस करोड़ आठ लाख दस हजार) रूपये खर्च करने की स्वीकृति दी है. इस धनराशि से चारदीवारी, फुटओवर ब्रिज, बहुमंजिला इमारत, गेस्ट हाउस, कैफेटेरिया, कमल की पंखुड़ी के आकार का गजेबो आदि कार्य कराए जाएंगे।
भगवान राम और सीता का मिलन स्थल
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड में भगवान राम और माता सीता की पहली मुलाकात स्थली माने जाने वाले फुलहर स्थान को राज्य सरकार ने विकसित करने का फैसला किया है। वहां आने वाले श्रद्धालुओं को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा में इसकी घोषणा की थी। आज राज्य कैबिनेट ने फुलहर स्थान के विकास के लिए 31 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च करने को मंजूरी दे दी।
कुशेश्वरस्थान मंदिर में आधुनिक सुविधायें
अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में CM NITISH KUMAR ने दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान मंदिर को विकसित करने का ऐलान किया था. राज्य सरकार ने कुशेश्वर स्थान मंदिर में नया भवन, पंडा आवास, दुकान, हाई मास्ट लाइट, सोलर पावर सिस्टम जैसे कई कार्य कराने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 44 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गई।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ