Arwal News : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कड़ी जांच का दावा कर रहा है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बढ़-चढ़कर दावे कर रहे हैं। लेकिन मैट्रिक परीक्षा में शामिल एक छात्र जहर लेकर परीक्षा केंद्र पहुंच गया और वहीं उसने जहर खा लिया।

Arwal News : बिहार में इस समय मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर लगातार दावा कर रहे हैं कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में कागज का टुकड़ा लेकर प्रवेश न कर सके. लेकिन एक छात्र जहर लेकर परीक्षा हॉल में घुस गया. छात्र ने परीक्षा हॉल में ही जहर खा लिया.
अरवल में हुई घटना
यह घटना बिहार के अरवल में हुई। स्वतंत्रता सेनानी गोदानी सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर शनिवार को परीक्षा देने आई एक छात्रा ने जहर खा लिया। इससे परीक्षा हॉल में अफरा-तफरी मच गई। जहर खाने के बाद दर्द से कराह रही छात्रा को वीक्षक और महिला कांस्टेबल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। बाद में छात्रा के परिजन उसे निजी क्लीनिक ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस टीम सदर अस्पताल पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली। इस संबंध में अरवल के डीएम कुमार गौरव ने मीडिया को बताया कि यह गंभीर मामला है। इसलिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
जहर वहां कैसे पहुंचा
डीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टैटिक दंडाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। छात्रा किन परिस्थितियों में कीटनाशक लेकर परीक्षा केंद्र पहुंची। इसकी जांच कमेटी करेगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सखी वन स्टॉप सेंटर के परियोजना प्रबंधक ने अस्पताल जाकर बीमार छात्रा की काउंसलिंग की।
काउंसलिंग के दौरान पता चला कि छात्रा परीक्षा में फेल होने के डर से काफी घबराई हुई थी। घबराहट के कारण वह शनिवार को चूहा मारने की दवा लेकर परीक्षा केंद्र पहुंची और परीक्षा शुरू होने से पहले ही कीटनाशक खा लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिहार बोर्ड की व्यवस्था फेल
छात्रा द्वारा परीक्षा केंद्र के अंदर जहर खाने को लेकर परीक्षा केंद्र की विधि-व्यवस्था और अन्य तैयारियों पर कई सवाल उठ रहे हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी छात्राओं की मुख्य द्वार पर गहन जांच की जाती है। बिहार बोर्ड का दावा है कि कोई भी परीक्षार्थी कागज का टुकड़ा लेकर भी प्रवेश नहीं कर सकता। फिर छात्रा जहर लेकर परीक्षा केंद्र में कैसे प्रवेश कर गई।
उधर, अरवल सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. समीम ने बताया कि बीमार छात्रा का समुचित इलाज किया गया। साथ ही सदर थाने को भी इसकी सूचना दे दी गई। चिकित्सक ने बताया कि छात्रा ने जहर खाया है, लेकिन उसकी मात्रा कम है। अगर जहर की मात्रा अधिक होती तो छात्रा की जान जा सकती थी।
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि छात्रा फिलहाल खतरे से बाहर है। आज गोदानी सिंह महाविद्यालय में परीक्षा दे रही दो अन्य छात्राएं भी बीमार पड़ गईं। उन दोनों को भी परीक्षा के बीच में ही सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अन्य दो छात्राओं की तबीयत खाली पेट रहने के कारण बिगड़ी। उन्होंने बताया कि खाली पेट रहने के कारण पेट दर्द, चक्कर आना, उल्टी, बेहोशी और घबराहट के दौरे पड़ते हैं। दोनों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ