Jamui Crime News : बिहार के जमुई में पुलिस और बालू माफिया के बीच 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई।. इस फायरिंग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Jamui Crime News : बिहार के जमुई से बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिस और बालू माफिया के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान 15 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं. गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना बालू घाट पर हुई.
दरअसल, पटना बालू घाट पर पुलिस दल पर बालू तस्करों ने फायरिंग की है। घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है। बालू तस्करों ने पुलिस बल पर 10 राउंड फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी पांच राउंड फायरिंग की। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर जब्त किया है।
यह भी पढ़ें:- होली पर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, रेलवे ने किए खास इंतजाम
बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर मलयपुर थाने की पुलिस थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू खनन पर छापेमारी करने पटना पहुंची थी। इस दौरान पटना घाट से सटे सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर से तीन ट्रैक्टर पटना घाट से अवैध खनन में लगे थे। पुलिस बल को देख तस्कर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। पुलिस बल ने खदेड़ कर एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जबकि दो ट्रैक्टर दौलतपुर की ओर भाग निकले।
यह भी पढ़ें:- आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस और आरोपी के बीच मारपीट, SI समेत 3 लोग घायल
पुलिस जब जब्त ट्रैक्टर को थाने ला रही थी, तभी 60 से 80 तस्करों ने पुलिस बल को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी देने लगे. तभी बाइक पर सवार होकर पहुंचे तस्करों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं. जिसके बाद तस्कर पीछे हट गए.
घटना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन भारी संख्या में पुलिस और तकनीकी टीम के साथ पतौना घाट पहुंचे. जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में दौलतपुर गांव की ओर छापेमारी की गई. हालांकि मौके से सभी बालू माफिया भागने में सफल रहे. एचडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि इस मामले में कई लोगों की पहचान कर ली गई है. मामला दर्ज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- बिहार में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि, कोलकाता लैब में जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि, रांची में भी बर्ड फ्लू का मामला.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ