Khagaria News : यह घटना शर्मनाक है, अपने 16 साल के भतीजे के साथ अवैध संबंध बनाने के बाद इस महिला ने उससे शादी कर ली, अब कुछ ऐसा हुआ कि लोग कह रहे हैं “इसके साथ ऐसा होना जरूरी था”।

Khagaria News : बिहार के खगड़िया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां सास और ससुर एक महिला की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। यह घटना खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की बताई जा रही है। जिस महिला की पिटाई की जा रही है उसका नाम कंचन देवी है और वह अपने नाबालिग भतीजे से प्रेम संबंध के चलते अपने पति और बच्चों को छोड़कर चली गई थी।
बाद में उसने उस नाबालिग भतीजे से शादी कर ली और उसके घर में रहने लगी। भतीजे के माता-पिता द्वारा इस महिला के साथ मारपीट की जा रही है। लड़के का परिवार चाहता है कि यह महिला उनका घर छोड़ दे लेकिन वह किसी भी हालत में उनका घर नहीं छोड़ना चाहती। इसी क्रम में ये घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
महिला अपने इस नाबालिग भतीजे के प्यार में इतनी अंधी हो गई है कि उसने पहले अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया, अब वह हर तरह की मुश्किलें झेलने को तैयार है लेकिन अपने अंधे प्यार को छोड़ने को तैयार नहीं है. जानकारी के मुताबिक इस महिला का पति दूसरे शहर में मजदूरी करता था.
इस बीच उसका 16 वर्षीय भतीजा महिला के घर आता-जाता रहा और दोनों के बीच अवैध संबंध विकसित हो गया. बाद में जब महिला का पति शहर से लौटा तो कंचन ने साफ कह दिया कि मैं तुम्हारे भतीजे से प्यार करती हूं और उससे शादी करना चाहती हूं. पति ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. अंत में उसने परबत्ता थाने में आवेदन दिया.
गांव में पंचायत हुई और फैसला हुआ कि इनकी शादी करा देना ही बेहतर होगा। गांव के लोगों, सरपंच और जनप्रतिनिधियों के सामने इनकी शादी करा दी गई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस के सामने इस महिला ने यहां तक कह दिया कि उसका अपने दोनों बच्चों और पति से कोई लेना-देना नहीं है और भविष्य में भी वह इन लोगों से कोई रिश्ता नहीं रखेगी।
यह भी पढ़ें:
-
- Patna News पटना में आरा मशीन में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कर रही मशक्कत
- Drug License News ड्रग लाइसेंस के लिए नई व्यवस्था लागू, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
- Bihar Police बिहार पुलिस में 41 साल से चल रहा था बड़ा घोटाला, अब जब खेल उजागर हुआ तो बड़े अधिकारी भी हैरान

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ