पटना हाईकोर्ट के एक वकील ने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या कर ली है।
पटना हाईकोर्ट के वकील रूपेश कुमार ने आत्महत्या कर ली है। मानसिक अवसाद के चलते रूपेश कुमार ने आत्महत्या की है। शादी के कुछ दिनों बाद ही रूपेश अपनी पत्नी से अलग हो गए थे। मृतक वकील पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट में रहते थे।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट के वकील 35 वर्षीय रूपेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर उनकी मां और बहन थीं। जब दरवाजा नहीं खुला तो उनकी बहन को शक हुआ और उसने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद राजीवनगर थाने की पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो रूपेश फंदे से लटके मिले।
पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि ‘मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं, अब ये तनाव असहनीय है, मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं…इसमें किसी का हाथ नहीं है।’ पुलिस ने सुसाइड नोट और उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, रूपेश की शादी 2022 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी अलग रहने लगे थे।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ