महाकुंभ के चलते प्रयागराज की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। शहर के साथ-साथ कुंभ क्षेत्र में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असमर्थ है, जिसके चलते श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Traffic jam : प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। कुंभ क्षेत्र की सड़कें ही नहीं बल्कि पूरा शहर जाम से जूझ रहा है। महाकुंभ के दौरान व्यवस्थित व्यवस्था का दावा करने वाला महाकुंभ मेला प्रशासन अब इस पर कोई जवाब नहीं दे पा रहा है।
प्रयागराज महाकुंभ प्रशासन का दावा है कि रविवार 9 फरवरी तक 41.14 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके बावजूद हर दिन भीड़ का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि अकेले रविवार को 1.42 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई है।
महाकुंभ के अंदर और शहर के बाहर भीड़ अब प्रशासन के नियंत्रण से बाहर हो गई है। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद ही सरकार ने शहर के आधे से ज्यादा फ्लाईओवर अर्धसैनिक बलों के हवाले कर दिए हैं। फिर भी भीड़ पर काबू नहीं पाया जा रहा है।
चारों तरफ चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। जो बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ रही हैं। जाम में फंसे लोगों का कहना है कि हम लोग कई घंटों से चौराहे पर जाम में फंसे हुए हैं। लेकिन, पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। न ही ट्रैफिक पुलिस रास्ता खाली करा रही है। हमारी कोई सुन नहीं रहा है। भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र के अधिकांश पांटून पुल बंद कर दिए गए हैं।
इस कारण कतार लंबी हो गई है। जाम में फंसे लोग महाकुंभ प्रशासन से सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह किस ट्रैफिक प्लान से यातायात को नियंत्रित कर रहे हैं कि जाम खत्म होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। शहर में प्रवेश करने से पहले ही 35 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। इसके कारण कई जगह पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है। महाकुंभ का महाजाम सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रहा है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ