मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है. कैबिनेट की बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में शाम पांच बजे से चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट की बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम एजेंडों पर मुहर लगाई है।
आज कैबिनेट की बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत 11,251 सड़कों को मंजूरी दी गई है। जिनकी कुल लंबाई 19 हजार 867 किलोमीटर है। कैबिनेट ने इन सड़कों के लिए कुल 17,266 करोड़ रुपये की लागत को मंजूरी दी है। इससे सभी 38 जिलों की सभी खराब सड़कों का 7 साल तक दीर्घकालिक प्रबंधन और रखरखाव हो सकेगा।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ