
Patna Crime News : राजधानी पटना के पास मोकामा इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मक्के के खेत से बरामद किया गया। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल मोकामा बाईपास के पास बताया जा रहा है, जहां मंगलवार को यह घटना सामने आई.
Patna Crime News : गर्दन पर गोली का निशान, गले में रस्सी
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक के शव की हालत देखकर मामला काफी गंभीर लग रहा था. पुलिस के मुताबिक युवक के गले पर गोली का साफ निशान है, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है. साथ ही उसके गले में रस्सी भी मिली है, जिससे यह आशंका और प्रबल हो गई है कि युवक की गला दबाकर या गोली मारकर हत्या की गई है.
घोसवरी थाने की पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है और वह मोकामा या आसपास के किसी इलाके का निवासी नहीं लग रहा है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक को कहीं और से लाकर इस खेत में फेंका गया है।
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम बुलाई गई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना से डॉग स्क्वायड भी मोकामा भेजा गया है। साथ ही फोरेंसिक जांच टीम भी बुलाई गई है, ताकि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या के पीछे की मंशा और आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा हत्या का राज
फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या कैसे की गई और इसके पीछे कौन शामिल हो सकता है।
स्थानीय लोग भी दहशत में
घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और बेचैनी का माहौल है। लोगों का कहना है कि ऐसा मामला पहली बार सामने आया है, जिससे वे सहमे हुए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे। अब देखना यह है कि जांच के बाद इस हत्या की गुत्थी सुलझने में कितना समय लगता है और आरोपी कानून की गिरफ्त में आते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें:
-
- Purnia Crime News पूर्णिया में कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या, लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
- Ration KYC Update प्रदेश में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राहत, ई-केवाईसी की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई
- Patna Beur Jail बेउर जेल में मौज कर रहा कुख्यात अपराधी! बिस्तर पर मिले स्मार्टफोन से जेल प्रशासन की टीम सवालों के घेरे में

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ