Patna News : बिहार में बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की बढ़ती घटनाओं के विरोध में धनुषवंशी धानुक एकता मंच की न्याय यात्रा अब पटना पहुंचने वाली है। जहां कल धानुक नेता सुदेश महतो के नेतृत्व में यह यात्रा राजभवन मार्च करेगी।

Patna News : बिहार की बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बिहार पुलिस में कार्यरत काजल मंडल, कोमल पासवान, स्नेहा कुशवाहा, स्नेहा मंडल समेत तमाम यौन हिंसा-बलात्कार-हत्या के मामलों में न्याय की लड़ाई मजबूती से लड़ने के लिए 2 अप्रैल 2025 को पूर्णिया के महिखंड के रूपौली से न्याय यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा का आयोजन धनुषवंशी धानुक एकता मंच और सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) द्वारा किया जा रहा है। विभिन्न शहरों और कस्बों से होते हुए सभाओं को संबोधित करते हुए यह यात्रा पटना के करीब पहुंच गई है। 11 अप्रैल 2025 को यह यात्रा पटना के गर्दनीबाग से होते हुए राजभवन पहुंचेगी।
सरकार अपराधियों से दोस्ती निभा रही है
सरदार अशोक महतो और कुमारी अनिता ने कहा कि बिहार का सीमांचल क्षेत्र हो या उत्तर बिहार या मगछ और बहादराबाद, हर क्षेत्र में मनुवादी सामंती उत्पीड़न अपने चरम पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक जघन्य हत्या की घटना से आप अवगत ही होंगे, जिसमें मृतक महिला के पैरों में दर्जनों कीलें ठोंक दी गई थीं। होली के दौरान औरंगाबाद में सामंती अपराधियों ने कोमल पासवान को कार से कुचलकर मार डाला। सरकार संवेदनहीन हो गई है। सत्ता में बैठे लोग अपराधियों से दोस्ती निभा रहे हैं।
एनडीए सरकार में अपराधी बेखौफ हैं
गौतम कुमार प्रीतम और रामदास धनुषवंशी ने कहा कि एनडीए सरकार में अपराधी बेखौफ हैं। महिलाओं के खिलाफ हो रही वीभत्स हिंसा के खिलाफ यह न्याय पत्र जारी है, वहीं औरंगाबाद के नवीनगर से सामंती उत्पीड़न की एक और घटना सामने आई है, जहां सतर धनाव गांव में स्कूल जा रही चंद्रवंशी समुदाय की लड़कियों के साथ छेड़छाड़, मारपीट और यौन उत्पीड़न किया गया। एक लड़की का हाथ तोड़ दिया गया है।
हाल ही में भोजपुर-रोहतास के कछवां थाना अंतर्गत एक दलित लड़की की नृशंस हत्या का मामला भी सामने आया है, जिसमें मृतक लड़की की आंखें फोड़ दी गई थीं। जिस दिन न्याय की अदालत बेगूसराय पहुंचने वाली थी, उसी दिन बेगूसराय में एक भाजपा नेता की बेटी पर तेजाब फेंका गया और उसका चेहरा जला दिया गया।
अमरनाथ मंडल ने कहा कि पटना के विक्रम-नौबतपुर और बिहटा में भी सामंती गिरोहों द्वारा युवा और बुजुर्गों की गोली मारकर हत्या की घटनाएं हुई हैं। उच्च जाति की सामंती ताकतें फिर से 90 के दशक की तरह हिंसक और आक्रामक होने के संकेत दे रही हैं।
प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार के ऐसे सभी संघर्षशील साध्वियों और सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष से जुड़े छात्र-युवा-बुद्धिजीवियों से संयुक्त अपील की गई कि आप भी पटना के गर्दनीबाग में इस न्याय यात्रा में शामिल हों और 11 अप्रैल को राजभवन मार्च में बड़ी संख्या में भाग लें।
काजल समेत बिहार की सभी महिलाओं और बेटियों के उत्पीड़न, हत्या और बलात्कार के मामलों में न्याय की गारंटी करें। अपराधियों और बलात्कारियों को त्वरित और कठोर सजा की गारंटी दें।
यह भी पढ़ें:
-
- Bihta News एक अज्ञात व्यक्ति का शरीर बिहटा के सेरिटोला में एक बरगद के पेड़ के नीचे पाया गया था
- New Delhi अप्रैल में लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल 2 रुपये महंगा हुआ, कल से नई दरें लागू
- Patna Crime News पटना में खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, गर्दन पर गोली का निशान, हत्या की आशंका

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ