Patna News : पटना के गांधी घाट पर नहाते समय सेल्फी लेते समय दो छात्र डूब गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया।

Patna News : पटना के जेपी गंगा पथ पर बुधवार की शाम एक दुखद घटना घटी। गांधी घाट के पास पिलर नंबर 59 के सामने दो छात्र नहाने आए थे। दोनों नहाने के दौरान सेल्फी ले रहे थे। सेल्फी लेने के दौरान दोनों छात्र गंगा नदी में डूब गए। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया।
खबरों के मुताबिक, दोनों छात्र पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी घाट पर नहाने आए थे। वे जेपी गंगा पथ के पिलर संख्या 59 के नीचे नदी में उतरे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, नहाते समय वह बार-बार अपने फोन से सेल्फी ले रहा था।
इसी दौरान एक छात्र गहराई की ओर चला गया और उसे अंदाजा नहीं था कि पानी कितना गहरा है। वह तेज बहाव में डूबने लगा। जब उसके दोस्त ने उसे डूबते देखा तो वह भी उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद गया। लेकिन वह खुद भी बहाव की चपेट में आ गया।
दोनों की चीख-पुकार से घाट पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घाट के पास खड़ा पर्यटन विभाग का एक जहाज उस समय मौके पर मौजूद था। जहाज पर तैनात कर्मचारी ने जैसे ही डूबते छात्रों को देखा तो उसने तुरंत जहाज से लाइफ जैकेट फेंकी।
गनीमत रही कि एक छात्र के हाथ वह जैकेट लग गई और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन दूसरा छात्र तेज बहाव में बह गया। घटना के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। करीब आधे घंटे बाद छात्र का शव बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ