Ritlal Yadav : दानापुर के बाहुबली आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने रंगदारी मामले में दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

Ritlal Yadav : रीतलाल यादव के साथ उनके तीन अन्य सहयोगियों ने भी सरेंडर किया है. मिली जानकारी के मुताबिक रंगदारी और धमकी के मामले में फरार चल रहे आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई के साथ कोर्ट में सरेंडर किया है.
गौरतलब है कि पटना पुलिस पिछले एक सप्ताह से विधायक रीतलाल यादव और उनके भाई की तलाश कर रही थी. कल बिहार प्रदेश बीजेपी ने भी रीतलाल यादव के फरार होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जानकारी के मुताबिक विधायक रीतलाल राय के साथ चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और एक अन्य सहयोगी ने भी दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है.
फिलहाल कोर्ट परिसर में चहल-पहल है. गौरतलब है कि दानापुर विधानसभा क्षेत्र के कोठवा गांव में रीतलाल यादव के घर एक बिल्डर द्वारा बड़ा प्रोजेक्ट बनाया जा रहा था. पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है कि विधायक और उनके सहयोगी रंगदारी मांग रहे हैं और काम बंद करा दिया है. इस मामले में जांच के बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेकर दानापुर पुलिस ने विधायक के आवास और ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद से विधायक रीतलाल फरार बताए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें:
-
- Bihar Education News नीतीश राज का वो ‘टॉपर घोटाला’…’प्रैक्टिकल साइंस’ का सच सामने आया तो हिल गई थी सरकार, अब बोर्ड अफसर पर गाज
- Supaul News होमगार्ड भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की मौत, दौड़ते समय बेहोश होकर गिरी थी
- Bihar News जानें पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस की टाइमिंग क्या है, बस कहां से खुलेगी और क्या होगा रूट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ