Road Accident in Bihar : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार मंगलवार की सुबह मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक के पीछे से टकरा गई।
Road Accident in Bihar : बिहार में सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जब सड़क हादसों में लोगों की जान न जाती हो। इसी कड़ी में ताजा मामला मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के ऐमा स्थित एनएच 722 टोल प्लाजा के पास सामने आया है।
सूचना मिलने के बाद जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एनएचआई एंबुलेंस से सीएचसी सरैया पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने धनबाद जिले के कुंजी के मोहदा निवासी रितेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी (34) और नवादा जिले के सहजगीपुर के नरहट निवासी राकेश कुमार की पत्नी रेवी देवी (40) को मृत घोषित कर दिया।
राकेश कुमार, रितेश कुमार, हर्षित कुमार, लड्डू कुमार, रक्षिता कुमारी, रेशमी कुमारी को SKMCH रेफर कर दिया गया। जैतपुर थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी लोग प्रयागराज से कुंभ स्नान कर 7 सीटर कार से लौट रहे थे। अहले सुबह करीब 4:30 बजे टोल प्लाजा से पहले कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया।
इधर, इस हादसे में दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य को बेहतर इलाज के लिए SKMCH रेफर कर दिया गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ