Ara Crime : भोजपुर जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है, जिसके कारण हर दिन बदमाश किसी न किसी आपराधिक घटनाओं को आसानी से अंजाम देते नजर आ रहे हैं…

Ara Crime : बिहार के आरा जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलारढ गांव में अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को गोली मार दी। यह घटना पुराने विवाद का नतीजा है। गोली लगने से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दुकानदार की पहचान देव शंकर प्रसाद के रूप में हुई है।
गोली उसके दाहिने कंधे के नीचे लगी है। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। देव शंकर प्रसाद ने बताया कि उसका अपने पड़ोसी नित्यानंद राय से छज्जा निकालने को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा है।
यह भी पढ़ें:- पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप, शव कब्र से निकालकर कराया पोस्टमार्टम
इस मामले में दोनों परिवारों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार की रात जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो तेलारढ पुल के पास नित्यानंद राय के भतीजे रोहित और उसके दोस्त प्रिंस से उसकी कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें:- शराब माफियाओं के खिलाफ रेलवे पुलिस का सट्टा अभियान जारी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
इसी दौरान प्रिंस कुमार ने उसे गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही अगिआंव बाजार थाना प्रभारी प्रियंका गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ