बिहार के औरंगाबाद में पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों की हाल ही में धूमधाम से शादी हुई थी।
Bihar News : बिहार के औरंगाबाद में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हाल ही में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी। इस घटना के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। हर कोई सोच रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि दोनों ने अपनी जान दे दी?
आपको बता दें कि घटना रफीगंज प्रखंड के सिंगही गांव की है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात पति-पत्नी दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरेलू कलह के चलते दोनों पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, हालांकि इस घटना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं कि आखिर दोनों ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? अब पुलिस सभी सवालों के जवाब तलाशने में जुटी हुई है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ