Darbhanga News : बिहार के दरभंगा जिले में एक शादी उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गई जब जयमाला के बाद आधी रात को शादी रोक दी गई और दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौट गया। शादी के बाद दहेज विवाद ने मामले को और उलझा दिया, जिसके चलते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करा दी।
दुल्हन सज-धज कर तैयार थी, बारात भी पूरे जोश में थी…तभी अचानक मामला गड़बड़ा गया। हुआ यूं कि 7 फरवरी को बारात बड़े ही धूमधाम से दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के एक मैरेज हॉल में पहुंची। ढोल-नगाड़ों और शहनाई की धुन के बीच दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, लेकिन शादी की बाकी रस्में पूरी होने से पहले ही दहेज को लेकर मामला उलझ गया।
आधी रात को दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ गई और तीखी नोकझोंक के बाद वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बिना शादी किए ही बारात लौट गई और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा. जानकारी के मुताबिक, लड़की के पिता अशोक कुमार झा और भाई पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. शादी तय करते समय उन्होंने वर पक्ष को भरोसा दिलाया था कि तिलक समारोह में दी जाने वाली रकम बारात आने के दिन दी जाएगी. लेकिन जब शादी की रस्में पूरी होने लगीं तो वर पक्ष ने दहेज की रकम की मांग कर दी, जबकि लड़की के पिता ने पुलिस का रौब दिखाकर पैसे देने से इनकार कर दिया.
मामला इतना बढ़ गया कि वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई। मामला सिर्फ शादी टूटने तक ही नहीं रुका। लड़की के पिता अशोक कुमार झा ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने 51 हजार रुपये चेक से, पांच लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये का फर्नीचर दिया, इसके बावजूद वर पक्ष ने 11 लाख रुपये की मांग की और शादी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर पक्ष ने अश्लील इशारे किए और जान से मारने की धमकी दी।
उधर, वर पक्ष ने भी एफआईआर दर्ज कराई है। दूल्हे के भाई ने अपने बयान में कहा कि जब शादी तय हुई थी, तब दोनों पक्षों ने अपने-अपने खर्च की जिम्मेदारी ली थी। लड़की के पिता ने कपड़े खरीदने के लिए 51 हजार रुपए चेक से दिए थे। लड़की पक्ष ने शादी के लिए लाए गए 10 लाख रुपए के जेवर और कपड़े जबरदस्ती छीन लिए। लड़की ने खुद व्हाट्सएप मैसेज में स्वीकार किया है कि उसके भाई और भाभी इस शादी से खुश नहीं थे।
नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच चल रही है। कई साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरभंगा की यह शादी विवादों में आ गई है। लड़की पक्ष ने जहां वर पक्ष पर दहेज मांगने और शादी तोड़ने का आरोप लगाया, वहीं वर पक्ष का कहना है कि शादी से पहले ही उनके साथ धोखा हुआ है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ